Monday 5 December 2011

तेलमय भारत, खेलमय सरकारी नीतियां

भारत में महंगाई से आम आदमी पिस रहा है। गलत राजनैतिक नीतियों के कारण तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। खाद्यानों की कीतमें भी देश के प्रत्येक तबके को प्रभावित कर रहा है। क्या कारण है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में तेल की कीमत - 26 रुपये, बंगलादेश में 22 रुपये, अफगानिस्तान में 36 रुपये, नेपाल में 34 रुपये तथा वर्मा में 30 रुपये है। वहां महंगाई पर काबू किया जा रहा है, किन्तु हमारे नीति निर्धारक क्यों नहीं महंगाई रोकने के लिए कठिन निर्मय लेते। व्यापार जगत को अधिक छूट देना देश के लिए आत्मघातक है। आज के संदर्भ में उस पर कंट्रोल रखना आवश्यक  है।

No comments:

Post a Comment